जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 22 और 23 जुलाई को जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, डॉ महंत 22 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे रायपुर से प्रस्थान कर सायं 5:00 बजे जिला मुख्यालय जांजगीर के नैला में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे नैला से रात्रि 8:00 बजे नगर पंचायत सारागांव पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। डॉ. महंत 23 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे नगर पंचायत सारागांव में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वे पूर्वान्ह 10:45 बजे चांपा और 11:00 बजे जांजगीर के बीडी महंत बालोद्यान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 12:00 बजे जांजगीर से कोरबा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।