रायपुर. IPS विवेकानंद सिन्हा को राज्य सरकार ने ADG प्रमोट किया है. 1996 बैच के IPS विवेकानंद सिन्हा, फिलहाल दुर्ग के आईजी हैं. विवेकानंद सिन्हा के सेवाकाल के 25 साल पूरे होने पर राज्य सरकार ने प्रमोशन दिया है. वे दुर्ग रेंज के आईजी बने रहेंगे.
एक अन्य आदेश में राज्य सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 4 अफसरों का तबादला किया है. तबादला आदेश में धर्मेंद्र कुमार छवई को 16वीं बटालियन से तीसरी बटालियन अमलेश्वर का कमांडेंट बनाया गया है. उमेश चौधरी को कांकेर 22वीं बटालियन से एआईजी, दूरसंचार, पीएचक्यू बनाया गया है, वहीं चैनदास टंडन 17वीं बटालियन कवर्धा से एसपी रेडियो जोन बिलासपुर बनाये गए हैं, जबकि सुरजन राम भगत को डिप्टी कमांडेंट महासमुंद से 22वीं बटालियन कांकेर का कमांडेंट बनाया गया है.