



जांजगीर-बलौदा. बलौदा क्षेत्र के डोंगरी गांव के पास नहर में तैरती एक शख्स की लाश मिली है. मृतक शख्स की पहचान अभी नहीं हो सकी है.

ग्रामीणों ने नहर में एक व्यक्ति की लाश बहते देखा तो कोटवार को जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि शख्स की मौत आखिर किस वजह से हुई है. फिलहाल, मृतक शख्स की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है.



