यूपीएससी-2015 की टॉपर टीना डाबी और दूसरे स्थान पर रहे पति अतहर आमिर-उल-शफी खान की तलाक की अर्ज़ी को जयपुर के फैमिली कोर्ट ने मंज़ूरी प्रदान कर दी है। राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना व जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी अतहर ने 2018 में शादी की थी और उन्होंने नवंबर 2020 में सहमति से तलाक की अर्ज़ी दी थी।
डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त सचिव (वित्त) हैं
अतहर श्रीनगर नगर निगम के आयुक्त हैं