स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित अनेक कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक नारायण चन्देल, वीर शहीदों और महापुरुषों को किया नमन

जांजगीर-चाम्पा. छग विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष, जांजगीर चांपा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन में ऑटो रिक्शा चालक संघ द्वारा आयोजित ध्वजारोहण के कार्यक्रम में शामिल हुए तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया । इस अवसर पर ऑटो रिक्शा चालक संघ के नागरिकगण तथा रेलवे स्टेशन परिसर के व्यापारीगण उपस्थित रहे।
उसके पश्चात विधायक नारायण चंदेल जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर पहुंचे, वहां उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए, उसके पश्चात विधायक चंदेल स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने हाईस्कूल मैदान जांजगीर पहुंचे, वहां उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए, उसके पश्चात विधायक चंदेल शहीद स्मारक तहसील चौक जांजगीर पहुंचे वहां उन्होंने आजादी की लड़ाई व देश सेवा में अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित किए, उसके पश्चात विधायक चंदेल, पुलिस लाइन जांजगीर में वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए तथा वृक्षारोपण किया।



error: Content is protected !!