आज सोना की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. वहीं, चांदी की कीमतों में मामूली तेजी आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार 999 शुद्धता वाला सोना 47306 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
सोना-चांदी की कीमतों में आज यानी सोमवार को मामूली उछाल और तेजी दोनों देखने को मिली है. यदि आप भी सोना चांदी खरीदने जा रहे हैं तो आपको सराफा बाजार में हो रहे बदलाव के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jweller Association) के अनुसार, पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 999 शुद्धता वाला सोना 47,329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं आज 23 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 999 शुद्धता वाला सोना 47306 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
चांदी की कीमतों में भी आई तेजी
आज चांदी की कीमतों में भी मामूली बढ़त देखने को मिली है. 31 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 999 शुद्धता वाली चांदी का दाम 62202 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र के दौरान 62233 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
24 कैरेट गोल्ड का रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jweller Association) की वेबसाइट पर जारी किए गए रेट के अनुसार, 24 कैरेट गोल्ड का रेट 4731.00 रुपये प्रति एक ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 4333.00 रुपये प्रति एक ग्राम है.
ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की जूलरी नहीं बनती है.आम तौर पर जूलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की जूलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. जूलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान जूलरी में होते हैं.
इसमें से एक कैरेट को लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की जूलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की जूलरी पर 875 और 18 कैरेट की जूलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर जूलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद जूलरी में इस निशान को देख सकते हैं.