दो अलग-अलग मामलों में युवक और युवती ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस मर्ग कायम कर जुटी जांच में

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों में युवक और युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पहली घटना ग्राम हिर्री की है और दूसरी घटना ग्राम सिर्री की है. सूचना पर पहुंची पुलिस, मामला दर्ज़ कर जाँच कर रही है.
एसडीओपी दिनेश्वरी नंद से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम हिर्री निवासी नीलेश बंजारे पिता लोरिक बंजारे उम्र 18 वर्ष ने 23 अगस्त की शाम 6 बजे के आसपास धनगांव और हिर्री के खेतों में पेड़ पर फांसी लगाई. आसपास के लोगों ने जब युवक की लाश फांसी के फंदे से लड़की देखी, तब पुलिस को सूचना दी. घटना देर शाम की बताई जा रही है.
दूसरी घटना ग्राम सिर्री की है, जिसमे रिंकी पटेल पिता रामफल पटेल उम्र 22 वर्ष आज 24 अगस्त की सुबह अपने घर के पीछे खेत मे एक पेड़ में दुपट्टे से लटकी हुई मिली. दोनों मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.



error: Content is protected !!