रायपुर. छत्तीसगढ़ में अल्प वर्षा और खंड वर्षा के कारण सूखे की स्थिति बन रही है। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी तहसीलों से क्षेत्रफल के मुताबिक फसलों की बोआई के बारे में 31 अगस्त तक की स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए हैं. इसके तहत मैनुअल दो हजार सोलह के संकेतकों – वर्षा रिमोट सेंसिंग, फसल बोनी, भूमि की नमी और हाइड्रोलॉजिकल के आधार पर सूखा घोषित किया जाएगा.