भारतीय नौसेना JOB : 181 पदों के लिए निकली है भर्ती, इस तारीख तक तक कर सकते हैं आवेदन… जानिए…

नई दिल्ली. भारतीय नौसेना ने 181 SSC अधिकारी पदों के लिए भर्ती निकली है। इन पदों के लिए 5 अक्टूबर टाक आवेदन कर सकते है.
शैक्षिक योग्यता
BE/ B.Tech, B.Sc, M.Sc,।
पदों का नाम
पदों की संख्या – 181 पद
1. कार्यकारी शाखा – 90
2. तकनीकी शाखा – 73
3. शिक्षा शाखा – 18 पद
Dates For Navy Job
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 11-09-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 05-10-2021
आयु सीमा
अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1997 से 01 जनवरी 2003 (पोस्ट 1,2 के लिए) एवं 02 जुलाई 1997 से 01 जुलाई 2001 (पोस्ट 3 के लिए) के बीच हुआ हो।
सिलेक्शन
इस Sarkari Job में SSB interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
सैलरी कितनी मिलेगी
वेतनमान 56,100 – 1,10,700/- रहेगा
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
https://www.joinindiannavy.gov.in/



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश सिंह के प्रथम जांजगीर आगमन पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत

error: Content is protected !!