हाथियों के विचरण से किसान परेशान, हाई अलर्ट घोषित, एक दिन पहले किसान को कुचलकर मारा था

महासमुन्द. जिले के सिरपुर क्षेत्र में बलौदाबाजार जिले के रोहांसी वन क्षेत्र का चार हाथियों का दल फिर से आ धमका है. इससे अब क्षेत्र में हाथियों की संख्या 3 से बढ़कर 7 हो गई है. फसल रौंदने से किसान हलाकान हैं.
महासमुंद जिले के 26 हाथियों का 26 दल फिलहाल बालोद जिले में विचरण कर रहे हैं. बता दें, अचानकपुर गांव के पास एक दंतैल ने तीन दिन पहले एक किसान को कुचलकर मार दिया था.
आसपास के गांवों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Suspend : स्वामी आत्मानन्द विद्यालय अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्य निलंबित, शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी किया, ...क्यों हुई बड़ी कार्रवाई, पढ़िए आदेश...

error: Content is protected !!