रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में कोटवार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांग और ज्ञापन के सबंध में मुख्यसचिव और राजस्व सचिव की संयुक्त कमेटी के परीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वसन दिया। इस अवसर पर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो और विधायक रामकुमार यादव उपस्थित थे।