जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 05 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार- चार रुपए के मान से कुल 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम सरखों के गोलन प्रसाद की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र निलेश कुमार, तहसील सारागांव के ग्रसम कमरीद निवासी बैसाखू रत्नाकर की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनकी माता श्रीमती शांति बाई, तहसील अकलतरा कि ग्राम किरारी निवासी श्रीमती नीलम की अग्नि दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पति अनिल यादव तहसील बाराद्वार के ग्राम रेड़ा निवासी श्री रवि सिंह खैरवार की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके पिता सुरेश कुमार खैरवार और तहसील नवागढ़ के ग्राम सिउड़ निवासी गौतम सिंह की में डुबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती सीमा सिंह को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।