बल्लेबाज़ी ऑल-राउंडर वेंकटेश अय्यर का जन्म इंदौर (मध्य प्रदेश) में 25 दिसंबर 1994 को हुआ था जो टी20I में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 93वें खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 2015 में मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसी साल केकेआर के लिए आईपीएल में डेब्यू किया। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़-डी.ए.वी.वी. से एमबीए किया है।