85 नग नशीली सिरप और 900 नग टेबलेट के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया

जांजगीर-बलौदा. बलौदा पुलिस ने 85 नग नशीली सिरप और 9 सौ नग टेबलेट के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
बलौदा थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि बलौदा के बिलासपुर रोड में एक शख्स द्वारा नशीली सिरप और टेबलेट के साथ ग्राहक की तलाश में है. मुखबिर की इस सूचना बाद पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी और अंगारखार गांव के रहने वाले आशीष देव रात्रे के कब्जे से 85 नग नशीली सिरप, 9 सौ टेबलेट जब्त किया है.
मामले में पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21 ( ख ), 22 के तहत जुर्म दर्ज किया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!