जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के साजापाली गांव में चुनावी रंजिश में टांगी से शख्स की हत्या के आरोपी युवक साजित भारद्वाज को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सोमवार की रात उपसरपंच पद पर भाभी की हार के बाद युवक साजित ने गांव के किशोर उपाध्याय की हत्या कर दी. युवक चुनावी हार की वजह किशोर उपाध्याय को मानकर संगीन घटना को अंजाम दिया. वारदात के वक्त आरोपी शराब के नशे में था. घटना के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को धरदबोचा.