ऑस्ट्रेलिया ने लॉन्च की अपनी नई वनडे जर्सी, तस्वीरें सामने आईं…

ऑस्ट्रेलिया की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें इस समर सीज़न के वनडे मैचों में नई स्वदेशी थीम वाली किट पहनेंगी। महिला टीम फरवरी-2022 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों में नई जर्सी पहनेगी। पुरुष टीम 30 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में और उसके बाद मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी वनडे सीरीज़ में नई जर्सी पहनेगी।
जर्सी पर बनी है वॉकअबाउट विकेट्स कलाकृति



error: Content is protected !!