ऑस्ट्रेलिया की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें इस समर सीज़न के वनडे मैचों में नई स्वदेशी थीम वाली किट पहनेंगी। महिला टीम फरवरी-2022 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों में नई जर्सी पहनेगी। पुरुष टीम 30 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में और उसके बाद मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी वनडे सीरीज़ में नई जर्सी पहनेगी।
जर्सी पर बनी है वॉकअबाउट विकेट्स कलाकृति