वॉट्सएप ने ‘फ्लैश कॉल्स’ और ‘मेसेज लेवल रिपोर्टिंग’ नाम से सेफ्टी फीचर्स किए लॉन्च

वॉट्सएप ने भारत में ‘फ्लैश कॉल्स’ और ‘मेसेज लेवल रिपोर्टिंग’ नामक नए सेफ्टी फीचर्स लॉन्च किए हैं। ‘फ्लैश कॉल’ में रजिस्ट्रेशन के दौरान यूज़र्स को एक ऑटोमेटेड कॉल के ज़रिए अपना फोन नंबर वेरिफाई करने का विकल्प मिलेगा। ‘मेसेज लेवल रिपोर्टिंग’ में किसी भी स्पेसिफिक मेसेज को लॉन्ग-प्रेस कर किसी यूज़र को रिपोर्ट या ब्लॉक किया जा सकता है।
फ्लैश कॉल्स फिलहाल केवल ऐंड्रॉयड पर उपलब्ध है
आने वाले दिनों में आईओएस के लिए भी लॉन्च होगा यह फीचर



error: Content is protected !!