रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 के विज्ञापन जारी कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी 2022 को तथा मुख्य परीक्षा 26 से 29 मई 2022 तक होगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसम्बर से शुरू होगी, जो कि 30 दिसम्बर तक चलेगी। इस बार डिप्टी कलेक्टर के 15 और नायब तहसीलदार व डीएसपी के 30-30 पदों पर भर्ती होगी.