2 सिर व नीली जीभ वाली दुर्लभ छिपकली का वीडियो हुआ वायरल

कैलिफोर्निया में रेप्टाइल ज़ू के फाउंडर जे ब्रूवर ने 2 सिर वाली दुर्लभ छिपकली का वीडियो शेयर किया है जो ऑनलाइन वायरल हो गया है। उन्होंने कैप्शन लिखा, “अविश्वसनीय। यह नीली जीभ वाली छोटी स्किंक है…क्या आप अपनी आंखों पर विश्वास कर सकते हैं।” ब्रूवर ने वीडियो में कहा, “मुझे लगता है कि यह स्किंक पूरी तरह से ठीक है।”
एक इंस्टाग्राम यूज़र ने कमेंट किया- ‘परफेक्शन’.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता इंजी. रवि पाण्डेय ने पेंड्री के धान खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों से की बातचीत

error: Content is protected !!