विश्व की सबसे लुभावनी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अब 15वें सीजन की ओर बढ़ रही है. मौजूदा 8 फ्रेंचाइजी के लिए खिलाड़ियों को रिटेन (बरकरार रखने) करने की समय सीमा आज (मंगलवार) खत्म हो रही है.
पुरानी आठ टीम के रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को अंतिम रूप देने के बाद दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद को एक से 25 दिसंबर के बीच 3 खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा, जिसके बाद जनवरी में नीलामी होगी.
8 टीमें अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें 3 से अधिक भारतीय और 2 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आठों पुरानी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट लगभग फाइनल कर ली है.
आइए अबतक रिटेन होने खिलाड़ियों के नामों पर एक नजर डालते हैं –
दिल्ली कैपिटल्स (पंत, नॉर्किया, पृथ्वी और अक्षर)
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को अपने साथ बरकार रखा है. उनके अलावा पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया इस फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे
कंधे में चोट के बाद वापसी करते हुए दिल्ली की कप्तानी वापस नहीं मिलने के कारण स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर टीम को छोड़कर जा रहे हैं.
दूसरी तरफ, दिल्ली को हालांकि रविचंद्रन अश्विन और कैगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों को छोड़ना पड़ा. अन्य टीमों इन्हें नीलामी में खरीदने के लिए आगे बढ़ सकती हैं.
मुंबई इंडियंस (रोहित, बुमराह)
5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी अपने कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह को साथ रखकर टीम को नया रूप देगी. वैसे सूर्यकुमार यादव और अनुभवी कीरोन पोलार्ड को भी रिटेन करने की खबरें आ रही थीं. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इन दोनों को रिटेन करने का फैसला नहीं किया गया है.
टीम के सामने हालांकि सूर्यकुमार और ईशान किशन में से एक पर दांव लगाने की चुनौती होगी.
हार्दिक पंड्या पहले जैसे ऑलराउंडर नहीं हैं. गेंदबाजी नहीं कर पाने के कारण वह लगातार चर्चा में हैं. लेकिन टीम उन्हें नीलामी में दोबारा खरीदने का प्रयास कर सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स (धोनी, जडेजा, मोईन, ऋतुराज)
खिताबी जीत का चौका लगा चुकी चेन्नई सुपर किंग्स मे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया है. जबकि पिछले सत्र में टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में बरकरार रखा गया है.
साथ ही विदेशी खिलाड़ियों में ऑलराउंडर मोईन अली को धोनी ब्रिगेड ने रिटेन किया है. मोईन अली मौजूदा टी10 लीग में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं.
पंजाब किंग्स
रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब किंग्स ने एक भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल का नीलामी में उतरना लगभग तय माना जा रहा है. अब इस फ्रेंचाइजी के सामने नई शुरुआत करने की चुनौती है. टीम रवि बिश्नोई और अर्शदीप जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की कोशिश करेगी. अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी और निकोलस पूरन में से अपनी पसंद के लिए जद्दोजहद करनी पड़ेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (रसेल, नरेन, वरुण और वेंकटेश)
केकेआर फ्रेंचाइजी वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन को अपने साथ बनाए रखी है. यानी इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन और शुभमन गिल को नीलामी में उतरना होगा.
मॉर्गन की नेतृत्वक्षमता को देखते हुए उन्हें रिलीज करने का फैसला आसान नहीं रहा. उनकी कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2021 के यूएई चरण में शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी.
राजस्थान रॉयल्स (संजू सैमसन)
राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन को बरकरार रखने का फैसला किया है. हालांकि सैमसन को कप्तान बनाने के बाद भी टीम की किस्मत नहीं बदली. रिटेन होने की दौड़ में यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं. इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को बरकरार रखने की संभावना है.
मानसिक स्वास्थ्य समस्या के कारण पिछले सत्र के अधिकतर मैचों में नहीं खेलने वाले बेन स्टोक्स, चोट और फिटनेस को लेकर जूझने वाले जोफ्रा आर्चर भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्हें लेकर टीम फिलहाल दुविधा में हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (कोहली, मैक्सवेल)
विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है, लेकिन आरसीबी ने अपने इस स्टार को बरकरार रखने का फैसला किया है. साथ ही फ्रेंचाइजी ने ग्लेन मैक्सवेल का भी नाम फाइनल कर लिया है.
पिछले आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में शामिल होने वाले वाले हर्षल पटेल को रिटेन होने के लिए और मोहम्मद सिराज के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. साथ ही सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और स्पिनर युजवेंद्र चहल को छोड़ने का फैसला भी आसान नहीं होने वाला है.
सनराइजर्स हैदराबाद (केन विलियमसन)
सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को बरकरार रखा है, वहीं राशिद खान के नाम पर भी टीम विचार कर रही है. देखना होगा कि वह अपने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और टी. नटराजन में से किसे कायम रखेगी.