बारदाना जमा नहीं करने पर 7 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन निलंबित, इन गांवों की PDS दुकानों पर हुई कार्रवाई… जानिए…

जांजगीर-चांपा. खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य में धान उपार्जन हेतु पीडीएस बारदाने का उपयोग किया जाएगा। धान उपार्जन हेतु पीडीएस बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उचित मूल्य दुकान संचालन करने वाले एजेंसी , संस्था को राशन सामग्री वितरण करने के पश्चात खाली बारदानें संबंधित समिति अथवा संग्रहण केन्द्र में जमा करने के निर्देश दिए गये हैं। निर्देश के उल्लंघन पर नवागढ़ और अकलतरा विकासखण्ड के 7 शासकीय उच्च मूल्य उचित मूल्य की दुकानों के आंबटन को निलंबित किया गया है।
एसडीएम कार्यालय जांजगीर से जारी आदेश के अनुसार, कम बारदाना समिति ,संग्रहण केन्द्र में जमा करने वाले उचित मूल्य दुकान संचालक एजेंसी- विकासखण्ड अकलतरा के सेवा सहकारी समिति पकरिया (ल) द्वारा संचालित शा.उ.मू.दुकान पकरिया (ल), अन्नदाता महिला स्व सहायता समूह, नरियरा द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान नरियरा एवं ग्राम पंचायत अमरताल द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान अमरताल.
इसी प्रकार विकासखण्ड नवागढ़ अंतर्गत दीक्षा महिला स्व सहायता समूह कुकदा द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान कुकदा, शीतला महिला स्व सहायता समूह बरमांठा द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान बरभांठा, मौलेश्वरी महिला स्व सहायता समूह कनई द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान कनई एवं जय माँ कंकाली महिला स्व सहायता समूह नेगुरडीह द्वारा संचालित शा.उ.मू. दुकान, नेगुरडीह द्वारा निर्देश के विपरीत अपेक्षाकृत कम बारदाना समिति ,संग्रहण केन्द्र में जमा करने तथा उक्त कृत्य दण्डनीय होने के कारण उक्त समिति ,ग्राम पंचायत ,समूह आबंटित शा.उ.मू. दुकान का आवंटन निलंबित किया गया है।



इसे भी पढ़े -  Champa Big News : चाम्पा के हनुमान धारा मे हसदेव नदी पर उत्खनन, परिवहन कर रहे 1 चेन माउंटेन और 2 ट्रैक्टर को जब्त किया गया

error: Content is protected !!