हरीश साहू
जांजगीर-बलौदा. बलौदा क्षेत्र के जावलपुर गांव में ट्रक ने ईंट से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसे में ट्राली में बैठा मजदूर नीचे गिर गया और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मजदूर अवराईखुर्द गांव का रहने वाला था और उसका नाम विजय साहू था.
घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई और टक्कर से ट्रक-ट्रैक्टर सड़क पर ही खड़े रहे. टक्कर के बाद ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद तहसीलदार भी पहुंचे और परिजन से चर्चा की. घटना के बाद सड़क पर आवागमन बाधित हो गया और मौके पर तनाव बना हुआ था. यहां प्रशासन ने सड़क से शव को उठवाया और परिजन को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई. मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस कर रही है.