IND vs NZ, 2nd Test एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारत के सभी 10 विकेट झटके

मुंबई. भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच मेंएजाज पटेल ने 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन मयंक अग्रवाल 120 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद रहे थे। मयंक से तीसरी डबल सेंचुरी की उम्मीद है।
मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। मयंक और शुभमन गिल ने 80 रन की शानदार ओपनिंग शुरुआत दी थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 80 के स्कोर पर ही 3 बड़े विकेट हासिल किए।
चौथा झटका 160 के स्कोर पर दिया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खोल सके, जबकि शुभमन ने 44 और श्रेयस अय्यर ने 18 रन बनाए।



error: Content is protected !!