जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर थाना क्षेत्र के 11वीं बटालियन के पुटपुरा गांव स्थित कालोनी में 6 घरों के ताले टूटे हैं. इन 6 घरों में से 3 घरों में चोरी हुई है, वहीं 3 घरों में चोरों को कुछ भी हाथ नहीं लग सका है.
इस चोरी की घटना के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां चोरों के हौसले कितने बुलंद है. घटना के हालात देखकर यह भी आशंका जताई जताई जा रही है कि चोरों ने रेकी के बाद ही चोरी को अंजाम दिया है.
11 वीं बटालियन के सीएएफ जवान रामानुज खरे के मकान में 50 हजार नगद और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई है, वहीं सीएएफ के सिपाही स्वरूपनन्द कुर्रे के घर में 40 हजार नगद और जेवरात की चोरी हुई है. ऐसे ही एक अन्य जवान के घर में 1 लाख की चोरी हुई है. इसी तरह फार्मासिस्ट मनोज गौतम , सिपाही सूरज व्यास और शिवकुमार पांडेय के घर का ताला टूटा, लेकिन चोरी नहीं हुई.
जिला मुख्यालय जांजगीर समेत क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही है, जिसकी वजह से पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं. चोरी की वारदात पर लगाम नहीं लग रही है और ना ही चोरी करने वाले बदमाश, पुलिस के हाथ आ रहे हैं.
एडिशनल एसपी संजय महादेवा ने बताया कि चोरी की घटना के बाद प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है और चोरों की पतासाजी की जा रही है.