तारक मेहता के ‘टप्पू’ की होनी वाली है शादी! सोशल मीडिया में शेयर किया ये वीडियो, बबिता जी संग जुड़ चुका है नाम…

मुंबई. मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर किरदार को आज देशभर में हर कोई जानता है। इस शो को दर्शकों के बीच काफी प्यार मिला है। यही वजह है कि इस शो ने सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले शो का कीर्तिमान हासिल किया है। इस शो में बच्चों का भी खास रोल रहा है। इस शो बच्चों की टोली को टप्पू सेना का नाम दिया गया है और टोली के नायक टप्पू है। सोशल मीडिया में अब ‘टप्पू’ यानी एक्टर राज अनादकत के शो छोड़ने की खबरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। बताया जा रहा है कि राज जल्द ही शो को अलविदा कह सकते हैं।



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

शादी का इंतजार कर रहे टप्पू
Taarak Mehta’s ‘Tappu’ will get married राज अनादकत इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। साथ ही इंस्टाग्राम के नए फिल्टर और फीचर्स को भी आजमाते रहते हैं। अब राज अनादकत ने इंस्टाग्राम के When will I get married? फिल्टर का इस्तेमाल कर वीडियो बनाया है। इस वीडियो में राज जानना चाह रहे हैं कि उनकी शादी कब होगी।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

अनादकत बड़े ही उत्साह से शुरू करते हैं। लेकिन जैसे ही उनका रिजल्ट आता है वह चौंक जाते है। असल में राज के लिए जवाब आता है कि उनकी शादी 30 मिनट में होने वाली है। वीडियो को शेयर करते हुए राज अनादकत ने कैप्शन में लिखा, ”कुछ भी मतलब, 30 मिनट.”

error: Content is protected !!