साउथ इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेताओं के ये हैं रियल लाइफ बेटे और बहू भी है एक्टर-ऐक्ट्रेस…

साउथ फिल्म इंडस्ट्री सफलताके किस मुकाम पर है इस बात का अंदाजा आप लगा ही सकते हैं, जिस इंडस्ट्री के अभिनेता उन्हें हर एक अंदाज से फिल्म को सुपर डूपर हिट साबित करते हुए उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों से भी आगेबढ़ाया है, जिसका पूरा क्रेडिट जाता है, इस इंडस्ट्री मे नजर आ रहे इन्हीं अभिनेताओं को जिन्होंने कभी एक रोमेंटीक हीरो बनकर तो कभी एकएक्शन हीरो बनकर फिल्मों मे एक अलग तरह का रोमांच क्रिएट किया है.



आज की इस खबर में हम आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री के इन अभिनेताओं के बारे में नहीं, बल्कि इनके रियल लाइफ बेटे और बहु से रूबरू करवाने बाले है, जोकि इन्हीं की तरह काफी मशहूर है और इनकी फिल्ड में काफी सक्सेसफुल है तो देर न करते हुए चलिए जानते है कि कौन से हैवो साउथ के हीरो और उनके बहु और बेटे…

1. शिव कुमार
साऊथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता रहे शिव कुमार को तो आप बेहद अच्छी तरह से जानते होंगे जोकि काफी लम्बे समय तक इस इंडस्ट्री में बने रहे थे वहीँ अगर बात करें इनके बेटे और बहु की तो बता दें इनके दो बेटे कार्तिक और सूर्य है पहले बात करें इनके बड़े बेटे की तो कार्तिक को साउथकी कैदी , देव और डोंगा जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है यह साल 2011 में रजनी चेना स्वामी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे जो की एक हाउस वाइफ के तौरपर अपना घर संभालती है |
वहीँ बात करें शिव कुमार के छोटे बेटे सूर्य की तो सूर्य भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर अभिनेता है जिन्होंने सिंघम और सिंघम 2 जैसी कई फिल्मों में काम करते हुए खुद को सुपर हिट बनाया है वहीँ इन्होने साल 2006 में साऊथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा ज्योतिका के साथ घर बसाया था जिन्हें मैडम गीता रानी और डोंगा जैसी कई साउथ फिल्मों के लिए जाना जाता है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

2. सत्यराज
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबास्टर फिल्म बाहुबलि में कटप्पा का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता सत्यराज की जितनी तारीफ़ करें वो कम ही है, इसलिए तो लोगों द्वारा इनके हर एक अंदाज को खूब सराहा गया है, वहीँ अगर बात करें सत्यराज के बेटे और बहु की तो इनका एक इकलौता बेटा है, जिनका नाम है सिबिराज.
और यह भी इन्हीं की तरह एक साउथ एक्टर के तौरपर जाने जाते है जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को सत्य और वॉल्टर जैसी कई फिल्मों से नवाजा है वहीँ इन्होने साल 2008 में रेवती के साथ घर बसाया था जोकि रिश्ते में सत्यराज की बहु लगती है, लेकिन आपकीजानकारी के लिए बता दें की रेवती एक हाउस वाइफ के तौर पर अपना घर संभालती है और लाइम लाइट से दूर रहना ही पसंद करती है.

3. चिरंजीवी

साउथ इंडस्ट्री के मेगा स्टार कहे जाने बाले अभिनेता चिरंजीवी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़ के एक सुपर हिट फ़िल्में दी है जिनमे टैगोर और हिटलर जैसी कई फ़िल्में शामिल है, अगर बात की जाए इनके बेटे और बहु के बारे में तो इनका इकलौता बेटा है, जिनका नाम राम चरण है, जिन्हें आप मगध हीरा और ध्रुवा जैसी सुपर हिट साउथ फिल्मों के लिए जानते है.
तो वहीँ इन्होने साल 2012 में उपासना के साथ घर बसाया था, जोकि रिश्ते में चिरंजीवी की बहु लगती है यह प्रोफैशन से एक सक्सेस फूल बिजनेस वीमेन है, जो चीफ एडिटर और वी पॉजिटिव मैगजीन और वॉयस चेयरमेंनऑफ़ पोलो चैरिटी के तौर पर भी जाने जाते है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

4. विक्रम

अपरिचित ,आई और सेतु जैसी कई धमाकेदार फिल्मों में चैलेंजिंग किरदार निभाकर फिल्म इंडस्ट्री मेंछा जाने बाले अभिनेता विक्रम आज लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते है, वहीं अगर बात की जाए इनके बेटे और बहु की तो इनका एक बेटा है, जिनका नाम ध्रुवा है और यह साल 2019 में आई साउथ फिल्म आदित्य वर्मा से अपना टॉलीवूड डेब्यू कर चुके है.
वहीं बात की जाए विक्रम की बहु की तो हालाँकि ध्रुवा अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधे है, लेकिन इनका नाम इन दिनों इनकी को स्टार बनिता संधू के साथ जोड़ा जा रहा हैजोकि अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर खूब चर्चाएं बटोर रहे है तो इस हिसाब से बनिता संधू को विक्रम की बहु कहने में कोई बुराई नहीं होगी.

5. रजनीकान्त
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपना एक अलग तरह का रुतवा कायम करने बाले अभिनेता रजनीकांत आज इतने पॉपुलर हो गए है कि इन्हें किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में किसी पहचान की कोई जरूरत नहीं, वहीँ अगर बात की जाए, इनके बेटे और बहु की तो आपको बता दें कि इनका अपना कोई बेटा नहीं है और इसी हिसाब से इनकी अपनी कोई बहु भी नहीं है, लेकिन दो बेटियों का आशर्वाद पाकर इन्हें अपने बेटे न होने का कोई मलाल नहीं.

6. नागार्जुन
डॉन, मास और गीतांजलि जैसी कई ढेरोंफिल्मों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार अभिनेता है नागार्जुन, जिन्होंने अपनी कावलियत के दम पर साउथ की कई फिल्मों को सुपर डुपर हिट बनाया है, वहीं बात करें इनके बेटे और बहु केबारे में तो इनके दो बेटे है, जिनका नाम है अखिल और नागा चैतन्य ! पहले बात करते है इनके बड़े बेटे नागा चैतन्य के बारे में जोकि अपने पिता की तरह एक मशहूर साउथ एक्टर है जिन्हें लव स्टोरी और मझली जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

इन्होने साल 20 17 में सामंथा अकिननीसे शादी रचाई थी जोकि साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी है और इन्हेंचैतन्य के साथ मझली जैसी कई फिल्मों में साथ भी देखा जा चुका है, वहीं बात की जाए नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल की तो यह साउथ की फिल्मों मनमऔर मिस्टर मजनू जैसी कई फिल्मों में नजर आए है, पर यह आज भी सिंगल है, जिन्होंने अभी तक अपना घर नहीं बसाया है.

error: Content is protected !!