तेलंगाना. एक दशक लंबे रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए समलैंगिक सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग शादी के बंधन में बंध गए। वहीं विवाह समारोह में परिवार और दोस्तों ने जमकर इस पल का लुफ्त उठाया। कई यादगार फोटो भी लिए जो अब काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसे तेलंगाना का पहला समलैंगिक जोड़ा माना जा रहा है। बता दें कि हैदराबाद के एक रिसॉर्ट में समलैंगिक जोड़े ने शादी रचाई। शादी समारोह में सुप्रियो (31) और अभय (34) ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई और फिर साथ निभाने का संकल्प लिया। समलैंगिक जोड़े की दोस्त सोफिया डेविड ने यह शादी करवाई।
अपनी शादी को लेकर सुप्रियो ने कहा कि इसने सभी को संदेश दिया है कि खुश रहने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है। बता दें कि शादी बंगाली और पंजाबी की रस्मों के साथ धूमधाम से हुई।
उल्लेखनीय है कि दोनों 8 साल से रिलेशन में थी, वहीं अब दोनों ने धूमधाम से शादी कर अपने रिलेशन को पक्का किया है।