सोलन ( हिमाचल प्रदेश ). 21 करोड़ के सुल्तान को हराकर अब ये भैंसा लोगों के दिलों में राज कर रहा है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित पशु मेले में इसकी खूबसूरती देख लोग इसके कायल हो गए। बता दें कि लोग अब तक हरियाणा के कैथल के मशहूर सुल्तान झोंटा के किस्से सुने थे।
अब उसके सुल्तान की मौत के बाद फाजिल्का के भैंसे के लोग दिवाने हो गए हैं। सोलन में बीते दिनों जब एक बेहद खूबसूरत भैंसा दिखा, तो लोगों को सुल्तान झोंटे की याद हो आई। दिखने में सुल्तान से भी अच्छा और उसकी तरह ही खास है। दरअसल यह भैंसा पंजाब के फाजिल्का का है।
भैंसे के मालिक वीरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि इस भैंसे ने 21 करोड़ के सुल्तान को भी फाइट में हरा दिया था। यही नहीं, इसकी देखरेख भी सुल्तान के अंदाज में ही की जाती हैज़ वहीं भैंस की देखभाल का खर्च सालाना 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
आपको बता दें कि पशु मेले में इस भैंसे से केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला इतना प्रभावित हुए कि इसे सोलन पशु मेले का स्थायी चैंपियन घोषित कर दिया। 5 फीट 9 इंच लंबा भैंसा हर रोज 20 तरह का खाना खाता है।