जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के मड़वा प्लांट के भू-विस्थापित लाइन परिचारक संविदा बिजली कर्मचारियों का पिछले 15 दिनों से आंदोलन जारी है. कलेक्टरेट में ज्ञापन देने के बाद जांजगीर के कचहरी चौक में धरना प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद अब पिछले कई दिनों से मड़वा प्लांट के गेट के बाहर संविदा बिजली कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शन किया जा है.
यहां कर्मचारियों ने काफी आक्रोश दिखाया है और गेट के बाद नारेबाजी करते हुए प्लांट के गेट पर ताला भी जड़ दिया है. साथ ही, संविदा कर्मचारियों के महिला परिजन भी आंदोलन में शामिल हो गई हैं, जिसके बाद मड़वा प्लांट के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है.
प्लांट प्रबंधन ने 22 दिसम्बर तक वक्त मांगा
मड़वा प्लांट प्रबंधन ने 22 दिसम्बर तक वक्त मांगा है. इसके बाद संविदा कर्मचारियों ने कचहरी चौक पर आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है.