सोने-चांदी की कीमतों में फिर आया बड़ा बदलाव, जानिए आज का रेट…

नई दिल्ली. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 140 रुपये की तेजी के साथ 47,268 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।



चांदी की कीमत भी 290 रुपये की तेजी के साथ 61,099 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,809 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के रुख के साथ 1,807 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.87 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘क्रिसमस की छुट्टियों से पहले डॉलर के कमजोर होने तथा अमेरिकी बांड प्रतिफल में गिरावट से सोने की कीमत में मजबूती रही। न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को हाजिर सोने की कीमत बढ़कर 1,807 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।’’

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!