अमरनाथ खुद ’83’ में बतौर अभिनेता कर रहे हैं काम… जानें किसका रोल निभा रहे ‘जिमी पा’…

भारतीय क्रिकेट के लिए 1983 विश्व कप की जीत सबसे बड़ी है. लॉर्ड्स के मैदान पर कपिल देव को विश्व कप ट्रॉफी के साथ देखना एक ऐतिहासिक पल रहा. भारतीय फैंस के लिए इस मौके को दोबारा याद दिलाने के लिए एक फिल्म आ रही है, ’83’. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, हार्डी संधू, एमी वर्क, साकिब सलीम, जतिन सरना जैसे कई सितारे मौजूद हैं.



इन सितारों के बीच कुछ ऐसे भी नाम हैं, जो सबको चौंका सकत हैं. इस फिल्म में दो ऐसे किरदार हैं जिनका रोल उनके अपने बेटे ही कर रहै हैं. अपने ‘स्वैग’ के लिए पहचाने जाने वाले संदीप पाटिल का रोल उनके बेटे चिराग पाटिल खुद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : भिलाई में आयोजित पॉवर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ छत्तीसगढ़ में लटिया गांव के वेटलिफ्टर धनंजय यादव ने जीता स्वर्ण पदक

इनके अलावा इस फिल्म में एक और चौंकाने वाला नाम है. ’83’ की स्टारकास्ट और 1983 की विश्व कप टीम के साथ हुए खास इंटरव्यू में मोहिंदर अमरनाथ ने खुलासा किया कि वो भी इस फिल्म में अपने पिता लाला अमरनाथ का रोल निभा रहे हैं.

इस फिल्म के दो किरदारों को उनके अपने बेटे ही निभा रहे हैं. चिराग पाटिल के साथ मोहिंदर अमरनाथ भी ’83’ फिल्म में अपने पिता का किरदार निभा रहे हैं. मोहिंदर अरनाथ बताते हैं कि यह उनके लिए एक मुश्किल काम था. अपने पिता के रोल को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

लाला अमरनाथ भारतीय क्रिकेट की शुरुआत एक सितारे की तरह थे. मोहिदंर अमरनाथ बताते हैं कि जब कबीर ने उन्हें यह रोल ऑफर किया तब उन्हें विश्वास नहीं हुआ और पहले शूट में वह काफी नर्वस थे.
इस फिल्म में मोहिंदर अमरनाथ का रोल मशहूर एक्टर साकिब सलीम निभा रहे हैं. मोहिंदर अमरनाथ ने भारतीय टीम को इस विश्व कप में सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर जीत दिलाने में मदद की थी. जिमी पा के नाम मशहूर मोहिंदर अमरनाथ सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे.

error: Content is protected !!