पति ने कराई पत्नी की प्रेमी से शादी! मामले में आया ट्विस्ट, बोला- ऐसा करने के लिए मजबूर था मैं

जमुई: बिहार के जमुई में रील लाइफ की ‘हम दिल दे चुके सनम’ वाली कहानी दिखाई दी थी, जहां एक पनि ने ही अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी थी। लेकिन ऐसा कराने का दावा करने वाला पति अब पलट गया है। पति विकास का कहना है कि उसकी पत्नी के प्रेमी के परिवारवालों ने उसकी पत्नी की मांग में प्रेमी से जबरन सिंदूर भरवाया था। उसके बाद वीडियो वायरल कर दिया, उसे साथ में खड़ा होने के लिए मजबूर किया गया।



विकास का आरोप है कि खड़ा नहीं होने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, उसे हथियार के बल पर बुलाया गया था। पीड़ित विकास ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर साजिश रची। उसके बाद उसे हथियार के बल पर घर से बाहर बुलाया गया। जबरन ये कहलवाया गया कि मैं मर्जी से शादी करने दे रहा हूं। विकास ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से नहीं करवाई है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

उसकी पत्नी शिवानी का प्रेमी सचिन के साथ पहले से रिश्ता रहा है, इन दोनों ने मिलकर ये साजिश रची और वीडियो वायरल करवाया। उधर, वीडियो वायरल होने के बाद विकास का बेंगलुरु में काम करना मुश्किल हो गया है। विकास ने जबरन वीडियो बनाकर वायरल कराने का आरोप लगाया है, विकास अगले दो दिनों के अंदर अपने गांव बलथर पहुंच जाएगा। विकास के परिजन सचिन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाने की सोच रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

बता दें कि एक दिन पहले विकास कुमार नाम के युवक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी सचिन से करवाई है, वो भी अपनी मर्जी से। वीडियो वायरल होने और खबर मीडिया में आने के बाद विकास ने अपनी सफाई देते हुए बेंगलुरु से परिजनों को फोन किया और इस बात का खंडन करने को कहा है।

error: Content is protected !!