चाम्पा में पुरानी नगर पालिका से एनिकट तक 7 लाख की लागत से होगा आरसीसी नाली का निर्माण, किया गया भूमिपूजन

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के वार्ड नं 9 में पुरानी नगर पालिका से एनिकट तक आरसीसी नाली निर्माण, जिसकी लागत राशि 7 लाख रुपए है. इस कार्य का भूमिपूजन डॉ. व्हीके अग्रवाल और संगीता अग्रवाल के कर कमलों से किया गया.



इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद तमिंद्र देवांगन गोविंद देवांगन, डुग्गू प्रधान दिनेश्वर देवांगन, इंजीनियर लव अग्रवाल और चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी प्रकाश अग्रवाल एवं स्थानीय नागरिक उपस्थिति थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!