IPL के मेगा ऑक्शन की तैयारी जोरो शोरो से चल रहीं हैं वहीं इस बार दो नई टीमें भी IPL का हिस्सा बनने जा रही है। लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें इस बार IPL का हिस्सा बनने जा रही है। IPL की नयीं टीमों के franchise भी जोरो शोरों से लगे हुए हैं। के.एल. राहुल को कप्तान बनाने पर चर्चा चल रहीं है। लखनऊ की टीम को उनकी sponsor मिल गयी है।



IPL की लखनऊ की टीम की जर्सी पर होगा ये नाम
IPL की नई टीम लखनऊ इस बार अपना डेब्यू करने जा रही है। अभी लखनऊ ने अपने टाइटल सपॉन्सर के रुप में My11Circle को अपने टीम में जोड़ा है और 3 साल का कॉम्ट्रैक्ट भी किया है। इसका मतलब यह है कि लखनऊ की जर्सी पर अब अगले तीन साल तक My11Circle देखने को मिलेगा, वहीं टीम की बात की जाये तो IPL के इस नये टीम के लिए कप्तान पर के. एल. राहुल का नाम लगभग तय हो चुका है, लेकिन उसे ऑफिसियली ऐलान करना रह गया था।
IPL की यह नई टीम फैसले बहुत जल्दी ले रही है। इन्होनें कोच एंडी फ्लॉर और मेंटर गौतम गंभीर को अपने साथ जोड़ लिया था। यह टीम जैसे ही तैयार हुई थी उसके बाद सारे ऐसान बहुत जल्द ही किए जा रहे हैं।






