आज ये भारतीय बल्लेबाज नहीं चला तो कॅरियर हो सकता है खत्म, फिर नहीं मिले मौका !

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक टेस्ट मैच में खेल रही है। मैच के पहले दिन टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम महज 223 रन ही बना पाई। मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के दम पर भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 210 रन पर ढेर कर 13 रन की बढ़त हासिल की। अब मैच के तीसरे दिन भारत के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने की चुनौती होगी।



मैच के दूसरे दिन भारत ने 2 विकेट पर 57 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत के सामने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना करना बड़ी चुनौती होगी। टीम इंडिया के उप कप्तान पद से हटाए गए अजिंक्य रहाणे पर आज के मुकाबले में सबकी नजर रहेगी। लगातार रन बनाने को तरस रहे इस खिलाड़ी के लिए यह आखिरी सीरीज साबित हो सकती है। पहली पारी में भी रहाणे 9 रन बनाकर आउट हो गए थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

आखिरी हो सकता है मौका
रहाणे लगातार पिछले कुछ पारियों से रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं। आस्ट्रेलिया के दौरे पर 2020 में शतक बनाने के बाद से ही वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। खराब प्रदर्शन की वजह से ही उनको उप कप्तान के पद से हटाया गया था। पिछली 25 पारियों में उन्होंने 3 बार पचास का आंकड़ा पार किया है।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

बल्लेबाजी कोच ने दिया संकेत

पहली पारी में 9 रन पर आउट होने वाले रहाणे के लिए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी साफ संकेत दे चुके हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर वह अगली पारी में रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो फिर उनकी जगह जो प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का हकदार होगा उसको मौका दिए जाने पर विचार होगा।

error: Content is protected !!