जांजगीर-चाम्पा जिले में छेरछेरा पर्व को लेकर डंडा नाच की धूम, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में खासा उत्साह

जांजगीर-चाम्पा. छग का पारंपरिक त्योहार छेरछेरा, 17 जनवरी को है और जिले में छेरछेरा त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है.



अभी ग्रामीण क्षेत्रों में डंडा नाच की धूम है और गांव-गांव जाकर डंडा नृत्य करने दलों के द्वारा डंडा नाच दिखाया जा रहा है, जहां डंडा नाच देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है. बच्चों में भी काफी उत्साह है और बच्चे भी डंडा नाच करते हुए घर-घर जा रहे हैं और लोगों से छेरछेरा को लेकर धान की मांग कर रहे हैं.

आपको बता दें, छग का यह पारंपरिक त्योहार छेरछेरा, किसानों से जुड़ा त्योहार है. फसल की कटाई-मिंजाई के बाद छेरछेरा त्योहार मनाने की परंपरा है. लोग, घर-घर जाते हैं और धान मांगते हैं. धान दान करने की यह परंपरा छग में बरसों से जारी है.

error: Content is protected !!