सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खान भाइयों की यह तस्वीर, साथ खड़े चौथे बच्चे को पहचानने में हो रही परेशानी

बॉलीवुड जगत में सलमान खान का नाम बेहद अदब के साथ लिया जाता है और उनकी स्टारडम कुछ अलग ही मानी जाती हैं. सलमान खान को दर्शक भाई के नाम से पुकारते हैं और सलमान अपने जिंदादिली के कारण उनके दिलों में रहते हैं. सलमान की भूमिका अलग इसलिए भी है क्योंकि वह सिंगल होते हुए भी एक बेहतरीन फैमिली मैन की भूमिका निभाते नजर आते हैं.



बता दें कि सलमान की बॉन्डिंग अपने भाइयों और बहनों के साथ बेहतरीन है और वह अक्सर अपने भाई और बहन के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. इन दिनों सलमान और उनके भाइयों की बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि सलमान के पास उनके छोटे भाई सोहेल खान और अरबाज खान खड़े हैं.
इस तस्वीर में दिलचस्प बात यह है कि इन तीनों के साथ खड़ा तीसरे नंबर का एक बच्चा पहचानने में लोगों को खासी दिक्कत हो रही है और अगर तस्वीर को गौर से देखा जाए तो उस बच्चे को पहचानने में भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

इस तस्वीर में जो सबसे छोटा बच्चा दिखाई दे रहा है वह कोई और नहीं बल्कि सलमान की छोटी बहन अलवीरा खान है. अलवीरा इस तस्वीर में काफी क्यूट नजर आ रही हैं और यह चारों एक दूसरे के बीच आज भी बेहद स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

गौरतलब है कि मलाइका अरोरा और अरबाज खान के अलग होने के बाद अरबाज को उनके भाई और बहनों ने ही संभाला है और इससे साफ पता चलता है कि खान परिवार में भाइयों और बहनों में कितनी अच्छी समझ और फोन रिंग आज भी मौजूद है. सलमान की बॉन्डिंग बच्चों के प्रति भी अक्सर सोशल मीडिया पर देखी गई है और सलमान अपने भांजे आहिल के साथ भी मस्ती करते अक्सर नजर आते हैं और दर्शक भी सलमान का यह रूप देखना खूब पसंद करते हैं.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!