जब रातों-रात करोड़पति बना करीब लकड़हारा !, रोश्तेदारों को तोहफे में दी बाइक, फिर प्रशासन को पता चला, उसके बाद…

बिहार के किशनगंज में एक लकड़हारा रातों-रात करोड़पति बन गया और अपने सात रिश्तेदारों को बाइक गिफ्ट में दी. जमीन और ट्रैक्टर भी खरीदा. गांव वाले भी लकड़हारे की किस्मत को बदलते देख हैरान रह गए. जब यह सूचना जिला प्रशासन को पड़ी तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए. इसके बाद से ही लकड़हारा और उसका बेटा अंडरग्राउंड हो गए हैं.



रातों-रात करोड़पति बना गरीब लकड़हारा

बिहार के किशनगंज से एक हैरान वाली खबर सामने आई है जहां एक लकड़हारे की किस्मत चंद घंटों में पलट गई और रातोंरात गरीब लकड़हारा करोड़पति बन गया. अमीर बनते ही युवक ने अपने सात रिश्तेदारों को बाइक तोहफे में दी. इतना ही नहीं लकड़हारे ने गांव में कई बीघा जमीन, नया टैक्टर भी खरीदा और अपना घर नया बनाने के लिए भी निर्माण कार्य शुरू करा दिया. जब गांववालों ने देखा कि कल तक गरीबी में जी रहा लकड़हारा मानों हर तरफ पैसों की बरसात कर रहा था तो गांव में अफवाहों की हलचल तेज हो गई और यह बात जिला प्रशासन के द्वार तक जा पहुंची. जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए जिसके बाद से लकड़हार व उसका पुत्र अंडरग्राउंड हो गए हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

जब लकड़हारे के पास अनगिनत पैसे होने की चर्चा पूरे गांव में होने लगी तो इसकी भनक जिला प्रशासन को भी पड़ गई. खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन ने लकड़हारे की जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन जैसे ही लकड़हारे और उसके बेटे को यह सूचना मिली कि जिला प्रशासन को उसके पास पैसे होने की भनक हो गई है तो दोनों अंडरग्राउंड हो गए हैं. एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि उनके पास अचानक से इतना धन कैसे आया इसकी जांच करवाई जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

यह मामला किशनगंज के टेउसा पंचायत का है. लकड़हारे को रातों-रात करोड़पति बनते देख गांव वाले चौक गए हैं. कोई ग्रामीण कह रहा है कि लक्कड़हारा लतीफ और उसका बेटा उबेलुदल ने कोई लॉटरी का टिकट खरीदा और उसमें लकड़हारा करोड़ों रुपए जीत गया तो वहीं दूसरे ग्रामीण का कहना है कि करीब 2 हफ्ते पहले लकड़हारे और उसके बेटे को कहीं से गुप्त धन मिल गया है जिससे वह अमीर हो गए हैं. सच्चाई क्या है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!