डीविलियर्स ने 40 मिनट में जड़ा था वनडे इतिहास का सबसे तेज़ शतक

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ ए.बी. डीविलियर्स ने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 40-मिनट में 31-गेंद पर सबसे तेज़ वनडे शतक जड़ा था। 39वें ओवर में बल्लेबाज़ी करने उतरे डीविलियर्स ने 59-मिनट में 16-छक्के और 9-चौके लगाकर 44-गेंद में 149-रन बनाए थे। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के कोरी ऐंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने 2014 में 36-गेंद में शतक लगाया था।



उन्होंने उस पारी में सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड भी तोड़ा था

उन्होंने 16 गेंदों में बना डाले थेे 50 रन

error: Content is protected !!