केन्या के राष्ट्रीय अभ्यारण्य में हथिनी ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, बताई गई दुर्लभ घटना

केन्या के एक राष्ट्रीय अभ्यारण्य में हाल ही में हथिनी ने जुड़वां बच्चों (नर, मादा) को जन्म दिया जिसे दुर्लभ घटना बताया जा रहा है। पार्क के लग्ज़री इको-कैंप के गाइड ने पहली बार हथिनी के बच्चों को देखा। सेव द एलीफेंट्स ने मां बोरा और एक अन्य हाथी के साथ कमज़ोर दिख रहे बच्चों का वीडियो शेयर किया है।



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

श्रीलंका में भी हथिनी ने जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म

error: Content is protected !!