जांजगीर-चाम्पा. विधायक नारायण चंदेल, कृषि विभाग नवागढ़ द्वारा आयोजित कृषि उपकरण मिनी राइसमिल, बैटरी चलित स्पेयर, ब्रश कटर का वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर नवागढ़ विकासखण्ड के किसानों को कृषि उपकरण का वितरण किया.
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, विवेका गोपाल, जगदीश कश्यप, भुवनेश्वर साहू, खम्हन तिवारी, कृषि विभाग के REO यादव, ग्रामसेवकगण सहित बड़ी संख्या में कृषकगण व क्षेत्र के नागरिकगण उपस्तिथि रहे. कृषि उपकरण मिलने पर किसानों के चेहरे में खुशी का माहौल देखा गया.