इंडियन आर्मी में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, 63200 रुपए तक मिलेगी सैलरी… विस्तार से पढ़िए…

नई दिल्ली. इंडियन आर्मी के मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट, अहमदनगर में ग्रुप सी पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यहां कुक, वाशरमैन, सफाईवाला, बारबर और एलडीसी पदों पर आवेदन मंगाए गए है। इस भर्ती के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी किया गया है। जारी विज्ञापन के इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2022 है।



भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट में ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन यानी डाक के जरिए करना है। आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- एडीएम ब्रांच (सिविलियन सेक्शन), हेडक्वॉर्टर, एमआईआरसी, डेयरवाड़ी, सोलापुर रोड, अहमदनगर-414110, महाराष्ट्र

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता –

कुक- 10वीं पास होने के साथ इंडियन कुकिंग की नॉलेज होनी चाहिए।
वाशरमैन- 10वीं पास होना चाहिए।
सफाईवाला- 10वीं पास।
बारबर- 10वीं पास।
एलडीसी- 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर हिंदी में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

वैकेंसी का डिटेल

कुक- 11
वाशरमैन- 3
सफाईवाला- 13
बारबर- 7
एलडीसी हेडक्वॉर्टर- 7
एलडीसी एमआईआर- 4

कितनी मिलेगी सैलरी

कुक और एलडीसी- 19900- 63200/- रुपये प्रति माह
अन्य पद- 18000- 56900/- रुपये प्रति माह

error: Content is protected !!