जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गयी। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि पहाड़पुर गांव में मंगलवार को कोई कार्यक्रम था जिसमें कुछ लोगों ने शराब पी थी और इसके बाद कई लोगों की तबीयत खराब हो गई।



लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार ने इस घटना में अब तक छह लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सरकारी दुकान से शराब खरीद कर पी थी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

उन्होंने बताया कि मरने वालों में पहाड़पुर निवासी सुखरानी (65), रामसुमेर (50), सरोज (40) तथा तीन अन्य लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शराब पीकर बीमार पड़े कुछ अन्य लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

कुमार ने बताया कि इस मामले में शराब के लाइसेंसधारी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में आबकारी निरीक्षक तथा दुकान के कर्मचारी प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ जोन की पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने भी गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!