जांजगीर-चाम्पा. जिले में कोरोना से फिर 2 मरीज की हुई मौत, जिले में आज मिले मरीजों का ब्लॉकवार आंकड़ा जानिए…
आज गुरुवार को 2 कोरोना मरीज की मौत हुई है. 60 वर्षीय एक मरीज, बम्हनीडीह क्षेत्र के लखारी, वार्ड 9 सारागांव है, जो चाम्पा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती था.
– एक अन्य 62 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हुई है, जो कदम चौक चाम्पा का रहने वाला है. वह एम्स रायपुर में भर्ती था.