मां बनने की खुशी से फूली नहीं समा रहीं प्रियंका चोपड़ा, बेबी अनाउंसमेंट के बाद पोस्ट शेयर कर कही ये बात

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मां बनने को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने पति निक जोनस के साथ मिलकर फैंस को बताया था कि दोनों सरोगेसी के जरिए माता-पिता बन गए हैं. इस खुशखबरी को सुनाने के बाद कपल के करीबी दोस्तों और फैंस ने उन्हें जमकर बधाइयां दी थीं. मां बनने के बाद प्रियंका खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. अब उन्होंने बेबी अनाउंसमेंट के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह कैसा महसूस कर रही हैं.



मां बनने के बाद प्रियंका ने शेयर कीं तस्वीरें

तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा कार में बैठे हुए रियर मिरर सेल्फी लेती दिख रही हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि रोशनी अच्छी लगती है. पहली फोटो में प्रियंका के चेहरे पर ग्लो साफ नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर में वह सनग्लासेस पहनकर पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी इन फोटोज को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.

error: Content is protected !!