सक्ती क्षेत्र में घर के भीतर रखे सामान की हुई चोरी, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया

जांजगीर-चाम्पा. आमागांव निवासी श्याम सिंह सिदार ने सक्ती थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि श्याम सिदार घर के भीतर में सो रहे थे, तभी दूसरे कमरे से सामान के गिरने की आवाज सुनाई दी. श्याम सिदार ने जब दूसरे कमरे में जाकर देखा तो दरवाजा खुला था और सामान बिखरा हुआ था. कमरे में रखी पेटी में 7000 रुपये, बैंक पासबुक, आधारकार्ड, मार्कशीट और मोबाइल फोन था, जिसे चोरों ने चोरी कर लिया है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है और चोरों की पतासाजी में जुटी हुई है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!