वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास, ऐसा करने वाला बन जाएगा दुनिया का पहला देश… विस्तार से पढ़िए…

नई दिल्ली. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरते ही टीम इंडिया एक इतिहास रच देगी। इस मैच के साथ ही टीम इंडिया 1000 वनडे मैच खेलने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा। भारतीय टीम ने अपना ने पहला वनडे मैच साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ अजीत वाडेकर की कप्तानी में खेला था। अब तक भारतीय टीम ने 518 वनडे मैच में जीत हासिल की है। जबकि 431 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.



वर्तमान में वनडे में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में भारतीय टीम पहले स्थान पर है, वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का नाम दर्ज है। ऑस्ट्रेलियाई ने अब तक कुल 958 वनडे मैच खेले हैं। इसके बाद पाकिस्तान का नाम आता है। पाकिस्तान ने अब तक 936 मैच खेले हैं।

मैदान पर नहीं होंगे दर्शक
भारतीय टीम के इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बनने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं होंगे। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच छह, नौ और 11 फरवरी को खेले जाएंगे। तीन मैचों की वनडे सीरीज कोविड-19 महामारी के कारण दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। ये तीनों ही मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि, इसके बाद कोलकाता में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में दर्शक होंगे। बंगाल सरकार ने स्टेडियम में 75 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी है।

रोहित पर रहेगी निगाह
इस सीरीज में सभी की निगाह पूरी तरह से फिट होकर वापसी करने वाले सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा पर रहेगी। वनडे की कप्तानी मिलने के बाद उनकी अगुवाई में यह पहली सीरीज होगी। वह इस ऐतिहासिक मैच को ही नहीं सीरीज को भी जीतकर शानदार आगाज करना चाहेंगे। चोट के चलते वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके थे। जहां उनकी गैरमौजूदगी में उपकप्तान लोकेश राहुल ने कमान संभाली लेकिन टीम जीत नहीं पाई।

रोहित की कप्तानी में टीम ने अब तक 10 वनडे खेले हैं जिसमें से आठ जीते और सिर्फ दो हारे हैं। इस दौरान रोहित ने 77.57 की औसत से 543 रन बनाए हैं। उनके नाम एक दोहरा शतक सहित दो शतक हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 208 रन हैं, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 13 दिसंबर, 2017 को खेले गए मुकाबले में बनाया था।

error: Content is protected !!