मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया है कि दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की हालत फिर बिगड़ गई है और हालत गंभीर है। डॉ. समदानी ने कहा, “वह अब भी आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी।” गौरतलब है, 92-वर्षीय मंगेशकर पिछले महीने कोविड-19 पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थीं।
उन्हें कोविड-19 के अलावा निमोनिया भी हुआ था