कोरिया: एक बार फिर कोरिया जिले के कलेक्टर और एसपी को बदल दिया गया है….अब कुलदीप शर्मा को जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है जबकि प्रफुल्ल ठाकुर को एसपी बनाया गया है।
दरअसल नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट के बाद जिले में कलेक्टर और एसपी को कम समय में हटाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं…कांग्रेस सरकार के 3 साल के कार्यकाल में अब तक 5 कलेक्टरों को बदला जा चुका है जब कि 3 साल में 3 एसपी बदले जा चुके हैं ।
बता दें कि विलास संदीपान भोसकर केवल चार महीने कलेक्टर रहे, श्याम धावड़े 7 महीने…इसके अलावा डोमन सिंह और एस एन राठौर एक साल भी नहीं रह पाए। वहीं संतोष सिंह को हटाकर प्रफुल्ल ठाकुर को एसपी बनाया गया है।
मामले में पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े का कहना है कि कलेक्टर जिले को समझ नहीं पा रहे और उनको हटा दिया जा रहा है ..उधर कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो इसे सीएम का विशेषाषाधिकार बता रहे हैं । उनका कहना है कि कलेक्टर- एसपी के बदले जाने से कोरिया का विकास प्रभावित नहीं हो रहा है..