बहुत खूबसूरत है ‘विभूति जी’ आसिफ शेख की बेटी मरियम, ऐक्टिंग नहीं इस फील्ड से है लाडली का नाता में विभूति नारायण मिश्रा का रोल प्ले करने वाले ऐक्टर आसिफ शेख (Aasif Sheikh) का हर कोई फैन है। आसिफ शेख करीब 34 सालों से इंडस्ट्री में हैं। उन्होंने दर्जनों फिल्मों में काम किया, पर जो पहचान ‘विभूति’ बनकर मिली, वैसी नहीं मिल पाई।



आज लोग आसिफ शेख को उनके असली नाम से कम ‘विभूति’ नाम से ज्यादा पहचानते हैं। आसिफ शेख ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ भी कई फिल्मों में काम किया। शायद ही लोग जानते होंगे लेकिन आसिफ और सलमान ने एक साथ ही अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
फैमिली फ्रेंड हैं आसिफ और सलमान, मुश्किल वक्त में मदद 1988 में एक तरफ जहां सलमान की ‘बीवी हो तो ऐसी’ रिलीज हुई थी तो दूसरी ओर आसिफ शेख की ‘यारा दिलदारा’। उसी के बाद से आसिफ और सलमान पक्के यार बन गए। दोनों फैमिली फ्रेंड हैं। आसिफ शेख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान ने किस तरह स्ट्रगल के दिनों में उनकी मदद की थी और कुछ फिल्मों में काम भी दिलवाया था।आसिफ शेख की फैमिली
भले ही आसिफ शेख ने को खूब स्ट्रगल करना पड़ा, आज वह डिमांड में हैं। ‘भाबीजी’ में ‘विभूति’ के किरदार ने उन्हें घर-घर मशहूर कर दिया है। लोग अब आसिफ ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली के बारे में भी जानने को उतावले रहते हैं। क्या आप जानते हैं कि आसिफ शेख की एक खूबसूरत (Aasif Sheikh daughter) बेटी भी है? आमतौर पर जहां सिलेब्रिटीज के बच्चे ऐक्टिंग में करियर बनाना पसंद करते हैं, वहीं आसिफ की बेटी और बेटा ऐक्टिंग की दुनिया से दूर हैं।
आसिफ की बेटी मरियम
आसिफ की मानें तो उनकी बच्चों को ऐक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। चलिए आज आपको आसिफ शेख की बेटी से मिलवाते हैं। आसिफ की बेटी का नाम मरियम है।मरियम सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। मरियम अपने पिता आसिफ शेख के बेहद करीब हैं। आसिफ भी अपनी लाडली की तस्वीरें फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।
बेटी से खास जुड़ाव, कहा था- शादी के बाद भी नहीं बदलेगा रिश्ता
एक इंटरव्यू में आसिफ ने बेटी मरियम को लेकर कहा था, ‘मेरी बेटी का स्वभाव बहुत अच्छा है। वह बहुत प्यारी है। लोग कहते हैं कि शादी के बाद पिता और बेटी का रिश्ता बदल जाता है। वो इतना करीब नहीं रह पाते। लेकिन मैं इससे सहमत नहीं। शादी के बाद भी मैं उसके प्रति अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटूंगा। उसे मैं तब भी उतना ही प्यार करूंगा, जितना अब करता हूं।’टैलंट मैनेजमेंट कंपनी में करती है काम
आसिफ शेख भले ही ऐक्टिंग के फील्ड में हैं, पर उनके बेटे और बेटी को ऐक्टिंग की दुनिया में कोई दिलचस्पी नहीं। वहीं उनकी पत्नी हाउसवाइफ हैं और घर संभालती हैं। आसिफ ने बताया था कि उनकी बेटी मरयम एक टैलंट कंपनी में मैनेजर के रूप में काम करती है।






